Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024-25 : उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा छत पर बागवानी योजना की शुरुआत की गई है आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है यदि आप बीच है तो ऑनलाइन आवेदन फार्म 2024 से 25 में भरना चाहते हैं तो आप सभी घर बैठे अपना आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किए गए हैं जिसे आप सभी horticulture.bihar.gov.in के माध्यम से आप अपना आवेदन कर सकते हैं जिसमें आप सभी को₹25,000 राशि का अनुदान दिया जाता है का Directorate Horticulture Government of Bihar के द्वारा चलाया जाता है। जिस योजना का मकसद हरियाली लाना है और ज्यादातर ऑक्सीजन को सारी इलाकों में देनाहै।
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024-25?
बिहार में उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में घर के छत पर फल फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है इसमें राजधानी जिले पटना के पटना सदर तथा दानापुर फुलवारी एवं खगोल तथा भागलपुर एवं गया और मुजफ्फरपुर जिले जैसे शहरी क्षेत्र में इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिसके लिए आप सभी को ऑनलाइन आवेदन horticulture.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं
छत पर बागवानी योजना हेतु आवेदन के लिए कौन-कौन पात्र है?
बिहार में Chhat Par Bagwani Yojana 2024-25की शुरुआत कर दी गई है जिसको लेकर शाह री क्षेत्र के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखें जो की –
- छत पर बागवानी योजना हेतु आपका छात्र 300 वर्ग फीट का होना चाहिए
- तथा आपका खुद का मकान होना चाहिए।
- इसके लिए आप एक बिहार के मूल निवासी होने चाहिए
- आपके पास खुद का जमीन होना चाहिए
- आप सामान्य जाति अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के होनी चाहिए
छत पर बागवानी योजना हेतु महत्वपूर्ण कागजात?
यदि आप भी बिहार के मूल निवासी है तो आप सभी को बताते चलें कि बिहार में छत पर बागवानी योजना की शुरुआत की गई है जिसे आप के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप नीचे दिए गए प्रक्रियाओं horticulture.bihar.gov.in के साथ आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास इन कागजातों का होना चाहिए –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान पत्र
- आवेदक का फोटो
- नगर पालिका कर, रसीद घरेलू, बिजली बिल, आवंटन पत्र
- खाली छठ का फोटो
Bihar Chhat Par Bagwani Yojana?
बिहार सरकार के द्वारा छत पर बागवानी योजना को लेकर आवेदन शुरू किए गए हैं जिसे आप horticulture.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसके तहत आप सभी को 300 वर्ग फीट में अगर आपका छत खाली है और उसे पर बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत आवेदन करके बागवान लगते हैं तो आप सभी को सरकार के द्वारा ₹25000 की राशि दी जाएगी जिसमें आप अपने छत पर फल फूल एवं सब्जी को बढ़ावा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
How To Apply Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024-25?
बिहार में उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा छत पर बागवानी योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को horticulture.bihar.gov.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार करें –
- छत पर बागवानी योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले horticulture.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद छत पर बागवानी आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर Term Condition को Select करते हुए आई Agree and Continue ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपने Personal Details योजना का विवरण आवेदन हेतु कागजात तथा घोषणा प्रमाण पत्र को Accept करते हुए पंजीकृत करें ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर आप सभी के सामने पंजीकरण Receipt देखने को मिल जाएगा।
डायरेक्ट लिंक |
|
छत पर बागवानी योजना | Click Here |
छत पर बागवानी योजना आवेदक का हिस्सा जमा करने हेतु | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और बिहार में छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी के माध्यम से ऊपर दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारियां से अपना आवेदन कर सकते हैं यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो छत पर बागवानी योजना को लेकर अपना आवेदन करना चाहते हैं।