Bihar Jamin Survey Dateline 2024 : बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत जोर सोरों से चल रही है जिसको लेकर सभी लोग dlrs bihar Jamin Survey Online तथा bihar Bhumi Survey Offline के जरिए अपना आवेदन कर रहे हैं लेकिन बहुत सारे लोग यह इंतजार में है कि आखिर बिहार में जमीन सर्वे का Document Verification तथा अंतिम तिथि क्या है तो आप सभी को बताते चले कि बिहार जमीन सर्वे को लेकर गाइडलाइंस बदल दिए गए हैं जिससे जुड़ी आप सभी को नई डेटलाइन को जारी किया गया है
जिसके जरिए आप सभी अपना Bihar Jamin Survey Last Date 2024 इससे पहले करवा सकते हैं क्योंकि आप सभी को पता है कि बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया को लेकर अंतिम समय सीमा निर्धारित की गई है जो की 31 मार्च 2025 रखी गई है। जिसके बीच आप सभी अपना DLRS Bihar Bhumi Survey 2024 मैं आवेदन करके अपना भूमि सर्वे सफलतापूर्वक करवा सकते हैं जिसमें फॉर्म भरने की अंतिम समय सीमा को भी बढ़ा दिया गया है।
Bihar Jamin Survey Dateline?
बिहार में जमीन सर्वे को लेकर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं जिसको लेकर बिहार जमीन सर्वे के लिए नई डेट लाइन जारी किए गए हैं जिसमें पूरे भारत में बिहार सरकार के द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत लगभग 45,000+ से भी अधिक गांव में भूमि सर्वेक्षण के कार्य शुरू किया गया है
इस अभियान के तहत पुराने से पुराने जमीनों का BIHAR Jamin Survey Online 2024 मैं लिया जा रहा है जिसके द्वारा आप अपना बिहार जमीन सर्वे dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं क्योंकि बिहार भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से शुरू की गई थी जिसके तहत अभी तक आवेदन किया जा चुके हैं।
Bihar Jamin Survey Required Document?
बिहार जमीन सर्वे को लेकर आवेदन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से लिए जा रहे हैं। जिसके द्वारा आप अपना प्रपत्र 2, परपत्र 3 (1) एवं स्व-घोषणा प्रमाण पत्र के द्वारा आप अपना भूमि सर्वे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी के पास इन महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा जानकारियां का होना अति आवश्यकता है जो कि कुछ, इस प्रकार से-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- पासवर्ड साइज फोटो
- सिग्नेचर (हिंदी, इंग्लिश)
- परपत्र 2
- परपत्र 3 (1)
- स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
- वंशावली
- खाता संख्या
- खेसरा संख्या
- रखवा (डिसमिल में)
- रैयत का नाम
- हल्का का नाम
- हल्का नंबर
- मौज नंबर
- मौजा का नाम
- थाना नंबर
- थाना का नाम
- ब्लॉक का नाम
Also reed More – DLRS Bihar Jamin Survey Online 2024 (Direct Apply Link) : बिहार जमीन सर्वे DLRS Bihar से ऐसे स्टेप बाय स्टेप, आवेदन करें
Bihar Jamin Survey Guidelines?
बिहार में जमीन सर्वे जोर जोर से चल रही है जिसमें जमीन सर्वे को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं जिसके तहत बहन, बेटा एवं बुआ का नाम वंशावली में जोड़ना अनिवार्य किया गया है जिसके तहत यदि आप बिहार के मूल निवासी है तो आपको इन नई गाइडलाइंस को जानना अति आवश्यक है जो कि कानून के अनुसार दिए गए हैं जो कि कुछ, इस प्रकार से-
- पिता के संपत्ति में बेटा एवं बेटी का दोनों का बराबर अधिकार होता है।
- पिता के संपत्ति में वंशावली में बेटा बेटी का नाम होने से भविष्य में उनके अधिकार का दवा आसानी से हो जाता है।
- बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया को लेकर महिला सशक्तिकरण और संपत्ति के समान वितरण की दिशा में बड़ा कदम है।
- बिहार में भूमि सर्वे आवेदन करने के लिए आप एक बिहार के मूलनिवासी होने चाहिए
- रैयत का जमीन बिहार में होना चाहिए
Bihar Jamin Survey Form 2 & Form 3 (1) Download?
बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया ऑनलाइन के द्वारा लिए जा रहे हैं जिसको लेकर आप घर बैठे dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसको लेकर आप वंशावली हेतु परपत्र 3(1) यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
साथ ही साथ आप स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र 2 यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं तथा आप सभी इस लेख में दिए गए सभी कागजातों के साथ अपने जमीन सर्वे की प्रक्रिया को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन के जरिए dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
How To Apply Online Bihar Jamin Survey 2024?
बिहार जमीन सर्वे प्रक्रिया को ऑनलाइन के द्वारा dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा शुरू किए गए हैं जिसको लेकर Directorate of Land Record and Survey Government of Bihar के द्वारा dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप आवेदन करें-
- Bihar Jamin Survey ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाए
- इसके बाद “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधी सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर “रैयत द्वारा स्वामित्व धारित भूमि घोषणा हेतु परपत्र” ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपने Personal Details को दर्ज करते हुए Verify Mobile Number ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर अपने जमीन के विवरण को दर्ज करें और अपना प्रपत्र 2 और 3(1) तथा दस्तावेज रसीद को अटैच कर Uploads करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर आप सभी के सामने आपका Receiving देखने को मिल जाएगा
डायरेक्ट लिंक |
|
बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं | Click Here |
प्ररपत्र 2 तथा प्ररपत्र 3(1) Form | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आप भी बिहार के मूल निवासी है और आप बिहार में भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है उसको लेकर आवेदन करना चाहते हैं या आवेदन करने की अंतिम समय सीमा के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है कि बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया की अंतिम समय सीमा क्या रखी गई है यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो बिहार भूमि सर्वे की प्रक्रिया को लेकर आवेदन करना चाहते हैं।