DLRS Bihar Jamin Survey Online 2024 (Direct Apply Link) : बिहार जमीन सर्वे DLRS Bihar से ऐसे स्टेप बाय स्टेप, आवेदन करें

DLRS Bihar Jamin Survey Online 2024 : बिहार में जमीन सर्विस चल रही है जिसको लेकर अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी  dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया जोर शोरों से बिहार में चल रही है यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं तो आप अपना आवेदन घर बैठ कर सकते हैं जिसमें आप सभी को पर पत्र तू और वंशावली की आवश्यकता होगी जिसको लेकर आप अपना आवेदन dls.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

DLRS Bihar Jamin Survey Online 2024?

बिहार में जमीन सर्वे की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई इसके बाद बिहार में जोड़ सोरों से जमीन सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत dls.bihar.gov.in के माध्यम से रोज पूरे बिहार में 2 लाख से भी अधिक फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसमें बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में बहुत सारी गलतियों को कर रहे हैं। जिसको लेकर बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा अभी-अभी दिलीप जायसवाल ने यह घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति dls.bihar.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन करते हैं तो उन्हें इन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा जो की स्टेप बाय स्टेप दिए गए हैं। 

DLRS Bihar Jamin Survey Online 2024
DLRS Bihar Jamin Survey Online 2024

 Bihar Jamin Survey के लिए जरूरी कागजात? 

Dlrs.bi.gov.in के मध्यम से यदि आप बिहार भूमि सर्वे पदपत्र 2 और वंशावली 3(1) को लगाकर करना चाहते हैं तो क्या-क्या कागज़ात लगाएंगे, जो कि कुछ इस प्रकार है- 

  • परपत्र 2
  • वंशावली 3(1)
  • जमीन का खतियान 
  • जमीन का रसीद 
  • खाता संख्या, खेसरा संख्या
  • जमीन का चौहद्दी
  • जमीन का प्रकार
  • लगान रसीद
  • जमीन का दस्तावेज 
  • आधार कार्ड 
  •  मोबाइल नंबर 
  • ईमेलआईडी 

बिहार में 5, 4, 3, 2 भाई का सर्वे ऑनलाइन कैसे होगा?

यदि आप भी बिहार के रहने वाले हैं और आप बिहार में भूमि सर्वे ऑनलाइन के द्वारा करना चाहते हैं क्योंकि आप सभी का भूमि सर्वे 20 अगस्त 2024 से शुरू की गई थी जिसके तहत आवेदन dls.bihar.gov.in के माध्यम से लिए जा रहे हैं जिसमें बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके घर में पांच भाई चार भाई दो भाई या तीन भाई हैं और वह अपना आपसी बंटवारा करके खेती करते हैं लेकिन अभी तक उनका कागजाति बंटवारा नहीं हुआ है

 तो वह dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कौन सा फॉर्म भरेंगे और वह कैसे भरेंगे इसको लेकर सो रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि आपको पर पत्र 2 और प्रपत्र 3(1) वंशावली को भरना है जिसमें पर पत्र 2 में रैयत के नाम में आपके पिता का नाम उसके बाद नीचे में आप सभी एक भाई दो भाई तीन भाई चार भाई या पांच भाई जितने हैं उन सभी का नाम फिर नीचे में सह पिता का नाम लिखकर अपने जमीन का विवरण दर्ज करते हुए आवेदन करेंगे

आपसी बटवारा तथा कागजाति बटवारा का सर्वे ऑनलाइन कैसे करें?

जैसे कि आप सभी को पता है कि बिहार में भूमि सर्वे dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन के द्वारा लिए जा रहे हैं लेकिन बहुत सारे लोगों का यह सवाल है कि हम ऑनलाइन कैसे करें जिसमें आपसी बंटवारा किए हुए सभी लोग अपना प्रपत्र 2 और वंशावली 3(1) को भरकर ऑनलाइन सभी भाई एक साथ भरेंगे जबकि कागजाति बंटवारा में आप अपना शेड्यूल खतियान रसीद तथा आपसी बंटवारा का कागजात और पर पत्र 2 तथा पर पत्र 3(1) को भरकर dls.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन करेंगे।

How To Apply Bihar Jamin Survey Online 2024?

यदि आप भी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और बिहार भूमि सर्वे की प्रक्रिया को ऑनलाइन के द्वारा dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप, इस प्रकार ऑनलाइन कर सकते हैं – 

  • बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन करने के लिए dls.bihar.gov.in पर जाए 
  •  इसके बाद “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर आपको “रैयत द्वारा स्वामित्व आधारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु परपत्र” ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • फिर अपना प्ररपत्र 2 तथा प्ररपत्र 3(1) वंशावली के साथ
  • सबसे पहले अपना “नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी” दर्ज करे 
  • फिर “Verify Mobile नंबर” ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  फिर आप सभी के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर “OTP” जाएगा
  • उसे “OTP” को दर्ज करें
  • फिर अपना “District, Circle, Mouza तथा शिविर या कैंप” सेलेक्ट करें 
  • फिर आपको प्रपत्र 2 में भरे गए खाता, खेसरा और होल्डर का नाम दर्ज करके “Add More Holder” बटन पर क्लिक करें 
  • फिर “प्रपत्र 2 तथा प्रपत्र 3(1) उसके साथ खतियान या दस्तावेज या रसीद और आधार कार्ड” को Attached कर अपलोड PDF बटन पर क्लिक करें
  •  फिर आप सभी को “Save” बटन पर क्लिक करना है।

DLRS Bihar

  • इसके बाद आपके सामने आपका रिसीविंग देखने को मिल जाएगा।

डायरेक्ट लिंक 

बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं Click Here
प्ररपत्र 2 तथा प्ररपत्र 3(1) Form Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

 निष्कर्ष:

यदि आप भी बिहार के मूल निवासी और बिहार में जमीन सर्वे ऑनलाइन के द्वारा करवाना चाहते हैं तो आप सभी को इसलिए के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप जानकारियां बताई गई है कि आप अपना जमीन का सर्वे ऑनलाइन कैसे करेंगे यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो DLRS Bihar Jamin Survey Online के द्वारा करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel