Bihar Survey Vanshavali Form Kaise Bhare : बिहार भूमि सर्वे के लिए प्रपत्र 3 (1) वंशावली ऐसे भरे बिना गलती के चुटकियों में

Bihar Survey Vanshavali Form Kaise Bhare : बिहार में भूमि सर्वे चल रही है जिसको लेकर बहुत सारे लोग अपना वंशावली फॉर्म भरना चाहते हैं लेकिन उन्हें फॉर्म भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो इस लेख के माध्यम से dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से आप परपत्र 3 फॉर्म वंशावली को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरने की सभी जानकारियां आप यहां से देख सकते हैं क्योंकि वंशावली फॉर्म भरने में बहुत सारे लोग गलतियां कर रहे हैं जिसको लेकर उनका फॉर्म रिजेक्ट हो जा रहा है। इसके बारे में आप सभी को etcupdate.in के माध्यम से सभी जानकारियां बताई गई है जिसे आप पढ़ कर भी जान सकते हैं। 

वंशावली क्या है?

बिहार में भूमि सर्वे चल रही है जिसको लेकर बहुत सारे लोगों को वंशावली बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता है की वंशावली किसे कहते हैं तो आप सभी को बता दे की वंशावली इसलिए बनाया जाता है कि एक परिवार में बहुत सारे भाई बहन हैं लेकिन एक ही पिता के सभी भाई बहन हैं तो उसके सभी भाई बहन बंशज हुए इस वंशज को लेकर वंशावली को बनाया जाता है जिसमें पिता का नाम पहले रहता है उसके बाद उसके सभी पुत्र एवं पुत्री का नाम रहता है। इस वंशावली का उपयोग आप सरकारी कार्यालय तथा अभी चल रहे भूमि सर्वे की प्रक्रिया में कर सकते हैं। 

Bihar Survey Vanshavali Form Kaise Bhare
Bihar Survey Vanshavali Form Kaise Bhare

बिहार भूमि सर्वे वंशावली बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यकता होगी?

यदि आप भी बिहार भूमि सर्वे में प्रपत्र 3(1) वंशावली को भरना चाहते हैं तो आप सभी के लिए इन महत्वपूर्ण जानकारियां का होना अनिवार्य है जो कि इस प्रकार हैं। 

  • आंचल का नाम 
  • जिला का नाम 
  • थाना 
  • जाति का नाम 
  •  राजस्व ग्राम का नाम 
  •  जमाबंदी क्रम संख्या
  •  खाता संख्या
  •  खेसरा संख्या
  •  रखवा लगान 
  • वंशावली वंश वृक्ष

बिहार विशेष सर्वेक्षण के लिए वंशावली परपत्र 3 (1) क्यों जरूरी है? 

यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं आप सभी को पता है कि बिहार में विशेष सर्वेक्षण की प्रक्रिया चल रही है जिसको को बिहार भूमि सर्वे के नाम पर जाना जा रहा है जिसमें अगर आप सर्वे के लिए परपत्र 2 फॉर्म भरते हैं तो उसके साथ-साथ आप सभी को प्रपत्र 3 (1) फॉर्म वंशावली को भरना अवश्य आवश्यक है। क्योंकि वंशावली आप सभी को यह प्रमाणित करता है कि आप उसे खतियान के रैयत के वंशज है क्योंकि आप सभी का जमीन आपके बाप दादा पर दादा के नाम पर होगा तो उसके लेकर आप सभी को वंशावली की आवश्यकता होती है या वंशावली आप खुद से बना सकते हैं। 

बिहार भूमि सर्वे प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप बिहार के मूल निवासी है और आप सभी को पता है कि 20 अगस्त 2024 से भूमि सर्वे चल रही है जिसको लेकर आप सभी को प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म की आवश्यकता होगी जिसे आप dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से सबसे पहले डाउनलोड कर सकते हैं और उसे इस प्रकार भर सकते हैं।

  • सबसे पहले dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फिर उसे फॉर्म में सबसे पहले “आंचल का नाम” “जिला का नाम” दर्ज करें।
  • फिर “अपना नाम” और “पिता का नाम” दर्ज करें।
  • इसके बाद “अपना थाना” “आंचल” “जिला” “जाती” दर्ज करें।
  • फिर “रैयत का नाम” और “रैयत के पिता का नाम” दर्ज करें।
  • फिर “रैयत के ग्राम” और “रैयत के राजस्व ग्राम” “आंचल” दर्ज करें 
  • इसके बाद अपने जमीन का “खाता” “खेसरा” “रखवा” “लगन” दर्ज करें 
  • फिर आप इस फॉर्म के साथ “वंश वृक्ष” लगाए
  • फिर आप सभी का फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जाएगा। 

IMPORTANCE LINK

Form Click Here
Online Form Click Here
Join Us Whatsapp Group Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष

 यदि आप भी बिहार विशेष सर्वेक्षण के द्वारा प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म को भरने को सोच रहे थे तो आप सभी को इस आर्टिकल में आसानी से बताई गई है कि कैसे आप प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म को भर सकते हैं यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंऔर हमें कमेंट।

FAQ’S-Bihar Survey Vanshavali Form Kaise Bhare

बिहार भूमि सर्वे प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म कैसेभरें? 

Ans- बिहार भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को लेकर आप पर प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म etcupdate.in के माध्यम से आसानी पूर्वक देखकर भर सकते हैं 

बिहार भूमि सर्वे प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?

Ans- बिहार भूमि सर्वेक्षण प्रपत्र 3 (1) वंशावली फॉर्म dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं

2 thoughts on “Bihar Survey Vanshavali Form Kaise Bhare : बिहार भूमि सर्वे के लिए प्रपत्र 3 (1) वंशावली ऐसे भरे बिना गलती के चुटकियों में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel