Apaar ID Card Kya Hai : आप भी एक छात्र एवं छात्राएं हैं तो आप सभी के लिए Apaar ID बनाना जरूरी हो चुका है जिसको लेकर यदि अभी तक आपने Apaar ID Card नहीं बनवाया है तो आप इसे जल्द से जल्द बनवा ले क्योंकि शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के द्वारा Apaar Id Card को जारी किया गया है जिसे आप घर बैठे ही apaar.education.gov.in के माध्यम से बना सकते हैं जिसे आमतौर पर Automatic Permanent Academic Account Registry भी कहा जाता है जो की One Nation, One Student ID के तौर पर भी बनाया जा रहा है
जिसको लेकर Apaar ID Card Registration की प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं जिसको लेकर आप सभी को पता है कि पूरे भारत में 34 करोड़ से भी ज्यादा छात्र वन छात्राओं का अपार रजिस्ट्रेशन हो चुका है लेकिन बहुत सारी छात्रवृति छात्राएं अभी तक अपना अपार रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं तो आप उसे घर बैठे apaar.education.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं साथ ही साथ बहुत लोग यह सोच रहे हैं की “अपार आईडी कार्ड क्या है” तो आप सभी को बता दें की Apaar ID Card आप सभी को Education की जानकारियां एक साथ देने का काम करती है जिसके बारे में सारी जानकारियां यहां से देख सकते हैं।
Apaar ID Card Kya Hai (अपार आईडी कार्ड क्या है)?
अपार आईडी भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए एक ऑटोमेटिक परमानेंट अकैडमी अकाउंट रजिस्ट्री है जिसके जरिए आप सभी को 12 अंकों का डिजिटल पहचान नंबर मिलता है जिसे आमतौर पर “वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी” के नाम से भी जाना जाता है जिससे आप सभी को शैक्षिक की सभी जानकारी एवं शिक्षा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए छात्र एवं छात्राओं को शैक्षिक जानकारी डिजिटल रूप से सेवा प्रदान करने
जैसे मार्कशीट एडमिट कार्ड जान प्रमाण पत्र की जानकारियां आप सभी को Apaar Id Card में मिलती है जो कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक नई योजना है जो की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत 2020 में अपार आईडी कार्ड को पूरे भारत में लागू किया गया था इसके बाद सभी स्कूल एवं कॉलेज में अपार आईडी कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया।
APAAR ID Card के फायदे?
आपके पास यदि अपार आईडी कार्ड नहीं है तो आप सभी तुरंत ही apaar.education.gov.in के माध्यम से अपना ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) घर बैठ कर सकते हैं। जिससे आप सभी को निम्नलिखित फायदे मिलेंगे जो कि कुछ इस प्रकार से-
- APAAR ID CARD बनवाने से आप सभी की शैक्षिक जानकारी को एक साथ रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से रखा जा सकता है।
- अपार आईडी कार्ड बनने से एजुकेशन में हो रही फर्जीवार की संभावना कम हो जाती है।
- APAAR ID बनने से आप सभी की शैक्षिक योग्यता की सभी जानकारियां एक साथ सिर्फ एक 12 अंकों का डिजिटल पहचान नंबर से निकाल सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – APAAR ID Card Online Apply (Direct Link) : मात्र 1 मिनट में अपार ID कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड, यहां से करें
Apaar ID Card Apply Required Document?
आप भी 10वीं, 12वीं एवं स्कूल कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं हैं तो आप सभी को Apaar ID Card बनाना अति आवश्यक है जो की सरकार द्वारा सभी छात्रवण छात्राओं को Apaar ID Card बनाए जाने की प्रक्रिया ऑनलाइन के द्वारा apaar.education.gov.in के माध्यम से इन महत्वपूर्ण कागजातों के साथ बना सकते हैं जो कि कुछ, इस प्रकार से-
- आधार कार्ड
- माता-पिता का नाम
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्मतिथि
- स्कूल क्लास रोल नंबर एवं Enrollment Number
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – APAAR ID Card Download Kaise Kare (Direct Link) : सभी स्टूडेंट अपार ID कार्ड मात्र 1 क्लिक में, यहां से डाउनलोड करें
How To Apply & Download Apaar ID Card?
अपार आईडी कार्ड आप बनाना चाहते हैं तो ऑनलाइन के द्वारा apaar.education.gov.in के माध्यम से घर बैठे बना एवं उसे डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए इन 2 स्टेप को स्टेप बाय स्टेप देखें जो कि कुछ, इस प्रकार से-
Step 1 – Apaar ID Card Apply
- अपार आईडी कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट apaar.education.gov.in पर जाएं
- इसके बाद Registr ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर DigiLocker में अपने Mobile Number को दर्ज कर OTP Verify करें
- इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि और दस्तावेज की जानकारियां दर्ज करें Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर OTP सत्यापन करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका APAAR ID Card बन जाएगा
Step 1 – Apaar ID Card Download
- अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apaar.education.gov.in पर जाएं
- इसके बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना Aadhaar Number दर्ज करें Next बटन पर क्लिक करें
- फिर OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर APAAR ID Card Download ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने APAAR ID Card देखने को मिल जाएगा
डायरेक्ट लिंक |
|
APAAR ID CARD DOWNLOAD | Click Here |
APAAR ID Card Online Apply | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
आप यदि 10वीं, 12वीं एवं स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं हैं तो अपार आईडी कार्ड क्या है तथा आप अपर आईडी कार्ड डाउनलोड एवं अपार आईडी कार्ड ऑनलाइन के द्वारा कैसे बना सकते हैं इसको लेकर स्टेप बाय स्टेप जानकारियां इस लेख में दी गई है दोस्तों यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अभी तक अपना अपार आईडी कार्ड नहीं बने हुए हैं।