Bihar Jamin Survey Status 2024 : यदि आपने भी भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ) बिहार सरकार के द्वारा बिहार में विशेष सर्वेक्षण की प्रक्रिया चालू किए गए हैं जिसमें से बहुत सारे लोगों ने अपना स्व-घोषणा हेतु परपत्र 2 तथा वंशावली हेतु प्रपत्र 3(1) भरे हुए थे उसके बाद सभी लोग dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन Directorate of Land Records and Survey Government of Bihar के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए हुए हैं
तो आप सभी को बताते चले की Bihar Jamin Survey Status 2024 मैं अपडेट किए जाने शुरू हो चुके हैं जिसके अंतर्गत आपने सर्व ऑनलाइन करते समय किन-किन कागजातों को अपलोड किए हैं और आपका आवेदन स्थिति क्या है वह सारी जानकारियां dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
Bihar Jamin Survey Status 2024?
बिहार में जमीन सर्वे चल रही है जिसको लेकर Directorate of Land Records and Survey Government of Bihar के माध्यम से आप सभी का आवेदन dlrs.bihar.gov.in के द्वारा लिया गया जिसके अंतर्गत बहुत सारे लोगों ने अपना आवेदन किया हुआ है लेकिन उन सभी का अभी तक आवेदन कहां पहुंचा या आपका आवेदन Status क्या है यह देखना चाहते हैं
तो आप सभी को बताते चले की dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से आप सभी अपना Bihar Jamin Survey Status को चेक कर सकते हैं साथ ही साथ अपने आवेदन करते समय क्या-क्या दस्तावेज PDF अपलोड किए हैं वह भी चेक कर पाएंगे।
Bihar Jamin Survey क्या है?
बिहार भूमि सर्वेक्षण का उद्देश्य बिहार राज्य भर में 45000 गांव में भू अभिलेख मानचित्र उद्यान करना है? जिसके तहत आप सभी को बिहार सरकार एवं राजस्व सुधार विभाग भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के द्वारा आप सभी के विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नागरिक अधिकार अभिलेख के द्वारा सर्वेक्षण वर्ष 2024 से 25 में किए जाएंगे जिसको लेकर आप सभी अपना आवेदन Directorate of Land Records and Survey Government of Bihar के आधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
Bihar Jamin Survey Status Check के लिए जरूरी कागजात?
अपने भी बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा भूमि सर्वे को लेकर ऑनलाइन आवेदन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से किए हुए हैं और आप अपने आवेदन स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो आप सभी इन कागजातों के साथ अपना आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Application Reference ID
- Date of Application
Bihar Jamin Survey Status Check 2024?
जैसे कि आप सभी को पता है कि बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई जिसके बाद लाखों किसानों ने अपने जमीनों का विवरण dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से परपत्र 2 तथा वंशावली हेतु प्रपत्र 3(1) भर के अपना आवेदन किए हुए हैं और आप अपने आवेदन स्थिति स्थिति चेक करना चाहते हैं तो आप सभी को बताते चलें कि आप अपना आवेदन स्थिति को dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं जिसको लेकर आप आप घर बैठे हैं अपने आवेदन में जो भी दस्तावेज PDF जमा किया है उसे भी आप चेक कर पाएंगे।
Bihar Jamin Special Survey Amin List?
बिहार में जमीन सर्वे को लेकर आवेदन शुरू किए गए जिसके तहत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण लपक तथा विशेष सर्वेक्षण कानून के योगदान की समय सीमा सुबह 10:00 से लेकर संध्या 4:00 बजे तक रहेगी सभी पदाधिकारी के लिस्ट के अनुसार सभी जिले तथा सभी ब्लॉक में नियुक्ति हो चुकी है
जिसके तहत 1311 स्पेशल सर्वे अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी विशेष सर्वेक्षण कानून तथा विशेष सर्वेक्षण लपक शामिल है जिसके सभी कांटेक्ट डिटेल्स को दिए गए हैं जिसे आप अपने District Wise dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
How To Check Bihar Jamin Survey Status 2024?
बिहार जमीन सर्वे स्व-घोषणा हेतु परपत्र 2 तथा वंशावली हेतु प्रपत्र 3(1) भरे हुए सभी उम्मीदवार dls.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप जमीन सर्वे अपलोड किए गए दस्तावेज तथा अपना आवेदन स्थिति इस प्रकार चेक करें –
- Bihar Jamin Survey Status 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले dls.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद “अपलोड किए गए स्व-घोषणा वंशावली यहां से देख” ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपलोड स्व-घोषणा एवं वंशावली पेज नजर आएगा
- उसमें अपना Reference ID दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप सभी के सामने आपका आवेदन स्थिति देखने को मिल जाएगा।
डायरेक्ट लिंक |
|
अपलोड किए गए स्व-घोषणा वंशावली यहां से देख | Click Here |
Special Survey Amin List | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आप ही बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन किए हुए हैं और आप अपने जमीन सर्वे स्थिति चेक करना चाहते हैं क्योंकि आप अपने स्व-घोषणा हेतु परपत्र 2 तथा वंशावली हेतु प्रपत्र 3(1) भरे हुए हैं और उसके साथ जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किए हुए हैं वह सभी चेक करना चाहते हैं तो आप सभी ऊपर दिए गए सभी जानकारियां कोई स्टेप बाय स्टेप पढ़ते हुए अपने आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के शेयर करें जो बिहार जमीन सर्वे कर आए हुए हैं।