PM Internship Scheme MCA Online Form 2024 : दसवीं पास सभी विद्यार्थियों को मिलेगा ₹5000 महीना, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PM Internship Scheme MCA Online Form 2024 : मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स के द्वारा पीएम इंटर्नशिप स्कीम को चलाया जा रहा है जिसके तहत वैसे युवा जिनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच है और वह 10वीं पास छात्र एवं छात्राएं हैं तो आप प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना वित्तीय वर्ष 2024 से 25 के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई है इसका उद्देश्य 5 साल में सिर्फ 500 कंपनियों के एक करोड़ युवाओं को इंटरनलशिप का अवसर प्रदान करना है

इस योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसाय और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन को कारोबारी माहौल का अनुभव मिलेगा इंटर्नशिप योजना की अवधि 12 महीने की होगी इंटर्नशिप अवधि का काम से कम आधा हिस्सा वास्तविक कार्य अनुभव नौकरी के माहौल में बिताना होगा ना की कक्षा में। 

PM Internship Scheme Education Qualification?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत वैसे अभ्यर्थी जो 10वीं पास छात्र एवं छात्राएं या हाई सेकेंडरी स्कूल से पास है वह सभी छात्र एवं छात्राएं जिनके पास ITI से प्रमाण पत्र मिला हुआ है जो Polytechnic संस्था से डिप्लोमा किए हैं या जिनके पास BA BSc BCom or BBA or B Pharma की डिग्री है तो वह सभी पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए आप pmInternship.mca.gov.in के माध्यम से आवेदन Ministry Of Corporate Affairs के माध्यम से पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत आवेदन लिए जाएंगे।

PM Internship Scheme MCA Online Form 2024
PM Internship Scheme MCA Online Form 2024

MCA PM Internship Scheme 2024?

वह सभी छात्र वन छात्राएं जो प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम जो की मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स MCA के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है। जिसके लिए इंटर्नशिप 12 महीने का लिया जाएगा जिसमें आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो की एक युवा भारतीय राष्ट्रीय स्तर से संबंधित जो पूर्णकालिक रोजगार में नहीं हो वैसे छात्राएं इस योजना में लाभ ले सकते हैं क्योंकि यह योजना कौशल विकास इंटर्नशिप और छात्र प्रशिक्षण कार्यालय आदि से संबंधित सभी मौजूदा योजनाओं से अलग है इस योजना का लाभ आप इस प्रकार ले सकते हैं।

PM Internship Scheme Required Documents?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजनाओं के तहत 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप अवसर प्रदान करना है इस योजना के तहत आप यदि 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष की युवा है तो आप भारत सरकार कारपोरेट कार्यालय मंत्रालय PMCA के माध्यम से इनका Docoment के साथ आवेदन कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी
  •  बैंक पासबुक 
  • पासवर्ड साइज फोटो
  •  पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • 10वीं का मार्कशीट
  •  इंटर का मार्कशीट 
  • ITI का डिग्री
  • Polytechnic का डिग्री
  • BA, BSc, BCom का डिग्री
  • BBA, B Pharma का डिग्री
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 

PM Internship Scheme MCA Online Form 2024?

प्रधानमंत्री इंटरनेट शिव योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 12 अक्टूबर 2024 से लेकर शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम समय सीमा अभी तक निर्धारित नहीं किए गए हैं इसमें आवेदनशी कोई भी नहीं लगने वाले हैं इसके लिए आप सभी को आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष की रहने वाली है

जिसमें आप सभी को पीएम इंटरनल शिप योजना के तहत 10वीं पास 12वीं पास आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा और ग्रेजुएशन किए हुए सभी छात्र एवं छात्राएं इसके तहत आवेदन कर सकते हैं इसमें इंडिया टॉप कंपनी के तहत 12 महीने का इंटर्नशिप कराया जाएगा जिसमें आप सभी को मंथली ₹5000 की राशि दिए जाएंगे वन टाइम गारंटीड ₹6000 तथा आप सभी को इस योजना का लाभ बड़े ही आसानी तरीके से  pmInternshipmca.gov.in के माध्यम से ले सकते हैं।

How To Apply PM Internship Scheme MCA Online Form 2024?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 12 अक्टूबर 2024 से शुरू किए गए हैं जिसे आप pmInternship.mca.gov.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार आवेदन करें – 

  • पीएम इंटरनेशनल योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले pmInternship.mca.gov.in पर जाएं।

pminternship.mca.gov

  • इसके बाद Register Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपना Mobile Number दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें 
  • फिर आप सभी के मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसे OTP को दर्ज करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आप सभी के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Password भेजा जाएगा
  •  उसे Password को डालकर नया पासवर्ड क्रिएट करें।
  • फिर आप PM Internship Scheme Portal पर Login हो जाएंगे।

PM Internship scheme

  • फिर अपने KYC के सभी Details को DigiLocker App के माध्यम से Login करके दर्ज करें।
  • फिर अपने personal details को दर्ज करें और Seve & Next बटन पर क्लिक करें।
  • फिर अपने contact details में email id को दर्ज करके send otp पर क्लिक करें 
  • फिर अपना OTP दर्ज करके Seve & Next बटन पर क्लिक करें।
  • फिर अपने education details को दर्ज करते हुए Seve & Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने bank details को दर्ज करते हुए Seve & Next बटन पर क्लिक करें।
  • फिर अपने Skill तथा Language को दर्ज करते हुए Submit बटन पर क्लिक करें
  • फिर आप सभी का फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा। 

डायरेक्ट लिंक 

Register Now Click Here
Student Login Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

यदि आप भी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आप अपना आवेदन pmInternship.mca.gov.in के माध्यम से करना चाहते हैं तो आप सभी ऊपर दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारियां को देखते हुए अपना स्कीम के तहत आवेदन स्टेप बाय स्टेप कर सकते हैं यदि अलग अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो PM Internship Scheme MCA Online Form 2024 के तहत आवेदन करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel