Ration Card Split Online 2024 : यदि आप भी खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा आप भी भारत के मूल निवासी हैं और आपके पास राशन कार्ड है और आप अपने Ration Card में अपने बेटे या अपने बेटियों या किसी भी सदस्य का नाम काटना चाहते हैं या उसे आप अलग-अलग करना चाहते हैं जिसमें कई कारण हो सकते हैं जैसे भाई में बटवारा परिवार में सदस्यों की संख्या में वृद्धि और बहुत सारी वजह हो सकती है
यदि आप अपने एक राशन कार्ड से अलग अन्य Ration Card बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को बताते चलें की Ration Card Split Online 2024 शुरू कर दिए गए हैं जिसके तहत आप अपने राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का नाम हटाकर उसे सदस्य के नाम पर नया राशन कार्ड बना सकते हैं जिसको लेकर आप सभी को बताते चलें कि अभी RCMS पोर्टल पर नया लिंक जोड़ा गया है जिसे आप rconline.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
Ration Card Split Online?
आप भी भारत के मूल निवासी हैं और आप राशन कार्ड धारक हैं और आप अपने Ration Card में परिवार की Ration Card Split Online करना चाहते हैं तो आप सभी Ration Card Split Online 2024 को लेकर आवेदन ऑनलाइन के जरिए कर सकते हैं जिसमें बिल्कुल फ्री में आप सभी इसे खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार epds.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन के द्वारा कर सकते हैं। जिसको लेकर राशन कार्ड Split के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चुके हैं।
Ration Card Split Online 2024 Required Document?
आपके पास भी यदि राशन कार्ड है तो आप घर बैठे Ration Card में अपने किसी एक व्यक्ति का नाम से अलग Ration Card बनवा सकते हैं जिसको लेकर Ration Card Split Online प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसे आप इस Documents के साथ स्टेप बाय स्टेपकरें है-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र ( आय प्रमाण पत्र 1 लाख 20 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए)
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- यदि दिव्यांग है तो दिव्यांग प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Ration Card eKyc 2024 (Direct Link) : घर बैठे राशन कार्ड e-KYC ऑनलाइन शुरू, यहां से करें
Ration Card Split Online 2024 Eligibility?
यदि आपका राशन कार्ड हैं और आप अपने राशन कार्ड में से किसी भी सदस्य का बंटवारा या Ration Card Split Online 2024 मैं करना चाहते हैं तो आप सभी कुछ जानकारी को पूर्ति करनी होगी जो कि कुछ, इस प्रकार से-
- आप एक भारत के मूल निवासी होने चाहिए
- आपके पास राशन कार्ड बना होना चाहिए
- आपका नाम राशन कार्ड में होना चाहिए
- आवेदक के परिवार में किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए
- घर में किसी भी व्यक्ति आयकर देने वाले नहीं होने चाहिए
- आपकी सालाना आय 5 लाख से अधिक नहीं होने चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Ration Card Online 2024 (Direct Link) : राशन कार्ड ऑनलाइन बनाए किसी भी राज्य का मात्र 10 दिनों में, यहां से करें Apply
Ration Card Split Online 2024 के कितने दिन बाद नया राशन कार्ड बनता है?
यदि आपने भी New Ration Card या आप अपना पुराने राशन कार्ड में से नाम को हटाकर नए Ration Card Split Online 2024 कर रखा है और आप इंतजार कर रहे हैं कि आखिर Ration Card कब बनेगा तो आप सभी को बताते चले कि आप सभी का Ration Card 30 दोनों के अंतराल में आप सभी का नया राशन कार्ड बना दिया जाता है जिसका स्टेटस आप सभी ऑनलाइन के जरिए चेक कर सकते हैं।
How To Apply Ration Card Split Online 2024?
यदि आप अपने राशन कार्ड का बंटवारा खाद्य में उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा epds.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन करें-
Step 1 Registration
- Ration Card Split Online 2024 में करने के लिए सबसे पहले खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग epds.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद Rc Online में Apply For Online Rc ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद Login विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद Sign UP ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना Mobile Number, Name, Date of Birth, Gender तथा Password बनाकर verify ऑप्शन पर क्लिक करें
- verify ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर Continue बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद eKYC details आधार नंबर दर्ज करके verify ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTG आएगा
- OTP को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें
- फिर अपने इस Mobile Number तथा Password को दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें
- फिर OTP दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें
- फिर आप Bihar Ration Card Online Production ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 1 Login And Apply
- फिर Login बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना Name, State, District Pin Code, Email ID, Captcha दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अप Jan vitran Ann online Ration Card Portal पर Login ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अप्लाई ऑप्शन में Apply for Split ऑप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद आवेदन और राशन कार्ड धारक का विवरण दर्ज करें
- फिर राशन कार्ड सदस्य को चुने जिनका New Ration Card बनाना है
- इसके बाद Proceed To Split ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर मौजूद राशन कार्ड पर सदस्य को जोड़ने के लिए सभी जानकारियां दर्ज करें
- फिर Proceed To Split ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद सभी Term and Condition को नहीं ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर Submit And Continue ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर सभी Documents को Uploads करते हुए Upload documents and final submit ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर आप सभी का Application सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा
- सबमिट होने के 30 दिनों बाद आप सभी का नया राशन कार्ड बना दिया जाएगा।
डायरेक्ट लिंक |
|
Rc Online | Click Here |
Sing UP | Click Here |
Login | Click Here |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
यदि आप भी राशन कार्ड बनवा रखे हैं लेकिन आपके माता-पिता के साथ आपका राशन कार्ड में नाम है और आपकी हाल ही में शादी हुई है और आप अपने नए राशन कार्ड को बनाना चाहते हैं तो आप सभी को बताते चलें कि आप घर बैठे Ration Card Split Online 2024 मैं कर सकते हैं जिसको लेकर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं इसके बारे में इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है यदि यह लेख अच्छा लगा तो अपने उन लोगों के साथ शेयर करें जो नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं या राशन कार्ड में नाम को जोड़ना चाहते हैं।