Bihar Jamin Survey New Update 2024 : बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन New लिंक जारी अब यहां से Form PDF अपलोड करें

Bihar Jamin Survey New Update 2024 : बिहार में भूमि सर्वेक्षण चल रही है जिसको लेकर राजस्थान एवं भूमि सुधार विभाग के द्वार बिहार के सभी राज्यों में सर्वेक्षण का काम जोर-शोरों से चल रहा है लेकिन इसी बीच dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से जो भी लोग भूमि सर्वे की प्रक्रिया को ऑनलाइन के द्वारा जमा कर रहे हैं उन सभी को “There Is Not Enough Space On The Disk” Error देखने को मिल रहा है जिसको लेकर सभी लोग परेशान हैं

कि आखिर सर्वे ऑनलाइन क्यों नहीं हो रहा है और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपना सर्वे को लेकर आवेदन कर रहे हैं लेकिन उनको Server Error का प्रॉब्लम देखने को मिल रहा है। जो की 18 अक्टूबर की रात से लेकर अभी तक यह Server Error सफलतापूर्वक ठीक नहीं हुआ है। तो आप सभी को बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आप सभी के सर्वेक्षण की प्रक्रिया को लेकर ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से करें जिससे आप सभी को इस Error का सामना नहीं करना पड़े।

Bihar Jamin Survey New Update 2024?

यदि आप बिहार के मूल निवासी है तो आप सभी को पता है कि बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन के द्वारा रैयत द्वारा स्वामित्व आधारित भूमि की स्व-घोषणा वंशावली हेतु परपत्र 2&3(1) को ऑनलाइन के द्वारा जमा करने के लिए पोर्टल को चालू किया गया था जिसके अंतर्गत बहुत सारे लोगों ने अपना आवेदन कर लिया है लेकिन पूरे बिहार में 45000 गांव में सर्वे की प्रक्रिया अभी भी चल रही है

Bihar Jamin Survey New Update 2024
Bihar Jamin Survey New Update 2024

लेकिन इसी बीच 18 अक्टूबर 2024 से “There Is Not Enough Space On The Disk” Error का सभी लोगों को सामना करना पड़ा है जिससे वसुधा केंद्र साइबर कैफे पर भीड़ उमर रही है। तो आप सभी को बताते चले की इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से यह Error जल्द ही Solve किया जाएगा।

Jamin Survey Online New Update?

बिहार में भूमि सर्वे को लेकर ऑनलाइन शुरू किए गए हैं जो की 20 अगस्त 2024 से भूमि सर्वे को लेकर आवेदन चल रहे हैं जिसमें से पूरे बिहार में 45000 गांव में भूमि सर्वे को लेकर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे थे लेकिन 18 अक्टूबर 2024 से बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन में कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं इसको लेकर अब आप ऑनलाइन आवेदन आप सभी को सोमवार से फिर से शुरू किए जाएंगे क्योंकि आवेदन में कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं।

Bihar Jamin Survey के लिए महत्वपूर्ण कागजात?

यदि आप बिहार के मूल निवासी हो और बिहार में जमीन सर्वे को लेकर आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन को आप सभी ऑनलाइन के द्वारा dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी के पास इन कागजातों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से- 

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • आवेदन का नाम 
  • रैयत का नाम 
  • खाता संख्या 
  • खेसरा संख्या 
  • मौजा का नाम 
  • सर्किल का नाम 
  • हल्का का नाम 
  • हल्का नंबर 
  • परपत्र 2 
  • परपत्र 3(1) 
  • जमीन का केवाला 
  • जमीन का रसीद 
  • जमीन का खतियान

How To Apply Bihar Jamin Survey?

बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन करें – 

  • बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं
  •  इसके बाद “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर आप सभी के सामने एक नया फार्म खुलेगा 
  • उसमें अपने Personal Details तथा Land Details को दर्ज करते हुए
  • फिर अपना परपत्र 2 प्रपत्र 3(1) PDF को अपलोड करें और से बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आप सभी के सामने बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन Receiving देखने को मिल जाएगा

डायरेक्ट लिंक 

बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं Click Here
प्ररपत्र 2 तथा प्ररपत्र 3(1) Form Click Here
Join Us Social Media WhatsApp Channel || Telegram Channel 
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

 यदि आप बिहार के मूल निवासी है और बिहार में भूमि सर्वे को लेकर अभी ऑनलाइन कर रहे हैं तो आप सभी को Server Error का प्रॉब्लम आ रहा है या “There Is Not Enough Space On The Disk” Error देखने को मिल रहा है तो आप सभी को बता दें कि dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से आप सभी के डिटेल्स को अपडेट करने के कारण आप सभी का सर्व पुणे सोमवार से चालू कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram Channel