RRB Railway Group D Vacancy 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा अभी-अभी RRB Railway Group D Vacancy 2025 को को लेकर आधिकारिक Short Notice जारीकिए गए हैं जिसमें RRB ग्रुप डी के पदों पर पूरे भारत में या भर्ती शुरू किए जाएंगे जिसमें कुल 32438 पद शामिल है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाएंगे
यदि आप भी 10वीं तथा ITI पास छात्र एवं छात्राएं हैं तो आप सभी के लिए खुशखबरी है क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया rrbapply.gov.in के माध्यम से शुरू किए जाएंगे जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन घर बैठे ही कर सकेंगे। RRB Railway Group D Recruitment 2025 के लिए सभी छात्रवण छात्राएं अब ऑनलाइन के द्वारा ही आवेदन की प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।
RRB Railway Group D Recruitment?
सभी छात्र वन छात्राओं को बताते चले कि जो भी दसवीं तथा ITI पास छात्रवृत्ति छात्राएं हैं उन सभी के लिए Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा अभी-अभी RRB Railway Group D Vacancy को लेकर नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं जिसको लेकर कल 32438 पदों पर यह भर्ती होनी है जो की रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के द्वारा यह शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं जिसके लेकर सभी छात्र एवं छात्राएं अपना आवेदन rrbapply.gov.in के माध्यम से घर बैठे ही कर सकते हैं।
RRB Railway Group D Vacancy 2025 : Overview
Board Name | रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) |
कुल पद | 32,438 |
Apply Mode | Online |
Application Start Date | Soon |
Post Name | Group D |
Official Website | rrbapply.gov.in |
RRB Railway Group D Vacancy Apply Required Document?
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने दसवीं तथा आईटीआई पास कर चुका है उन सभी के लिए 32438 पदों पर जल्द ही भर्ती होने वाली है जिसको लेकर शॉर्ट नोटिस जारी किए गए हैं जिसके लिए आप आवेदन rrbapply.gov.in के माध्यम से इन महत्वपूर्ण कागजातों के साथ कर सकेंगे जो कि कुछ, इस प्रकार से-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं का मार्कशीट
- ITI का मार्कशीट
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- सिगनेचर (Hindi, English)
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Indian Air Force Agniveer Recruitment 2025 : भारतीय वायु सेना (IAF) अग्निवीर वायु इंटक 1/2026 आवेदन शुरू, यहां से जाने आवेदन प्रक्रिया
RRB Railway Group D Vacancy 2025 Post Details?
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा शॉर्ट नई नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 32438 पदों पर भर्ती होनी है जो की अलग-अलग विभाग तथा अलग-अलग Category में या भर्ती होगी जो कि कुछ, इस प्रकार से-
Categor | विभाग | पदों |
पॉइंट्समैन-B | ट्रैफिक | 5058 |
असिस्टेंट (Track मशीन) | इंजीनियरिंग | 799 |
असिस्टेंट (Bridge) | इंजीनियरिंग | 301 |
ट्रैक मशीन घर. IV | Engineering | 13187 |
असिस्टेंट P-Way | इंजीनियरिंग | 257 |
असिस्टेंट (C&W) | मैकेनिकल | 2587 |
असिस्टेंट TRD | इलेक्ट्रीशियल | 1381 |
असिस्टेंट (S&T) | S&T | 2012 |
असिस्टेंट लोको शेड (Diesel) | मैकेनिकल | 420 |
असिस्टेंट लोको शेड (Electrical) | इलेक्ट्रिकल | 950 |
असिस्टेंट ऑपरेशन (Electrical) | इलेक्ट्रिकल | 744 |
असिस्टेंट TL & AC | इलेक्ट्रिकल | 1041 |
असिस्टेंट TL & Ac (Workshop) | इलेक्ट्रिकल | 624 |
असिस्टेंट (Workshop) (Mech) | मैकेनिकल | 3077 |
32,438 |
RRB Railway Group D Vacancy 2025?
रेलवे ग्रुप डी में नई भर्ती निकाली गई है जिसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है जिसमें यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को आवेदन फी General/OBC/EWS के लिए Rs.500 जब कि SC/ST के लिए Rs.250 रुपए रखे गए हैं जो कि आप ऑनलाइन के द्वारा जमा कर सकते हैं
जिसमें Age Limit आप सभी को कम से कम 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष की होनी अनिवार्य है जिसके लिए Education Qualification 10वीं एवं ITI पास छात्रवृत्ति छात्राओं के लिए ही या भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आप ऑनलाइन के द्वारा ही rrbapply.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।
How To Apply RRB Railway Group D Vacancy 2025?
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 10वीं तथा ITI पास छात्र वन छात्राओं के लिए शुरू किए गए हैं जिसे आप rrbapply.gov.in के माध्यम से इस प्रकार से कर सकते हैं –
- RRB Railway Group D Vacancy 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं
- इसके बाद पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना Mobile Number, Email Id के विवरण डालकर पंजीकरण पूरा करें
- फिर अपने Photo & Signature को Uploads करें Next बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपने Personal Details को दर्ज करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर अपना भुगतान ऑनलाइन के द्वारा जमा करें और Submit बटन पर क्लिक करें
डायरेक्ट लिंक |
|
Short Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here Link Active Soon |
Join Us Social Media | WhatsApp Channel || Telegram Channel |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष:
आप सभी को बताते चले की रेलवे ग्रुप डी में नई भर्ती को लेकर शॉर्ट नोटिस जारी किए गए हैं जिसको लेकर भारती के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किए जाएंगे यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा ही आवेदन कैसे करेंगे और कितने पदों पर आवेदन निकली है इसको लेकर इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है यदि एक अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 को लेकर आवेदन करना चाहतेहैं।
Note:- रेलवे भर्ती के संबंध में अभी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन इस संबंध में वायरल हो रहे शॉर्ट नोटिस के आधार पर सारी जानकारियां प्रदान की गई है इसलिए इस पद के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं किए गए हैं जैसे ही आवेदन शुरू होंगे आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद अपडेट दिए जाएंगे।