SSC MTS Admit Card Download 2024 : जितने भी छात्र एवं छात्राओं नेए SSC MTS Form 2024 मैं भरे हुए हैं क्योंकि आप सभी को पता है SSC MTS Notification 2024 मैं 27 June 2024 को निकाला गया तथा SSC MTS Online Registration को 27th June 2024 को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई जिसके अंतिम समय सीमा 3 अगस्त 2024 को रखी गई थी
इसके बाद सभी छात्र एवं छात्राएं अपने SSC MTS Admit Card Download 2024 मैं कैसे करें इसको लेकर सो रहे थे तो आप सभी को बताते चले कि ssc.gov.in के माध्यम से एग्जाम सिटी और सेंटर लिस्ट को जारी कर दिया गया है जिसे आप ssc.gov.in के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC MTS Admit Card कब आएगा?
पूरे भारत में Mutual Tasking (Non Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 में 9583 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसको लेकर आवेदन सभी छात्र एवीएन छत्रें कर चुके हैं और आप SSC MTS Admit Card कब आएगा इसको लेकर इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी को बतादें की SSC MTS Exam Date 2024 मैं आप सभी को 30th सितंबर 2024 से लेकर 14 नवंबर 2024 के बीच आप सभी के एग्जाम को लिए जाने हैं। जिसके बीच ही आप सभी के SSC MTS Admit Card Download 2024 ssc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
SSC MTS Application Status 2024?
जितने भी छात्र एवं छात्राओं ने SSC MTS EXAM को 2024 में देने वाले हैं उन सभी को बता दे चलें कि सभी छात्रवण छात्राओं के Application स्थिति को जारी कर दिया गया है जिसमें NWR And SR के 18 सितंबर 2024 को तथा ER And KKR के 17 सितंबर 2024 को एप्लीकेशन स्टेटस चेक होना शुरू हो चुके हैं जिसमें आप सभी का Application Accept हुआ या Reject हुआ वह जानकारियां दी गई है तथा सभी छात्र एवं छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर के माध्यम से या date of birth के माध्यम से SSC MTS Application Status 2024 को चेक कर सकते हैं।
SSC MTS Exam के लिए महत्त्वपूर्ण कागजात?
जैसे कि आप सभी को पता है कि SSC MTS में 2024 में अगर आप एग्जाम देने वाले हैं तो आप सभी Exam के समय इन कागजातों को अवश्य ले जाए अन्यथा Exam के अंदर प्रवेश आपके लिए निषेध रहेंगे।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- SSC MTS का एडमिट कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
SSC MTS Exam Pattern 2024?
जितने भी छात्रों ने एसएससी एमटीएस की परीक्षा के लिए अपना आवेदन किए हुए हैं और आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसको लेकर इस आर्टिकल में आए हैं और आप सोच रहे हैं कि हमारा एग्जाम पैटर्न कैसा होगा और कितने नंबर का क्वेश्चन आएगा तो आप सभी को बताते चले कि आप सभी के Session 1 में Numerical and Mathematical Ability में 20 Question होंगे जो की 60 नंबर के होंगे
वहीं Session 2 में Reasoning Ability and Problem Solving में 20 Question रहेंगे जो की 60 नंबर के होंगे वहीं से General Awareness में 25 Question में 75 नंबर होंगे वहीं Session 2 में English Language and Comprehension Awareness में 25 Question रहेंगे जो की 75 नंबर के होंगे आप सभी को बताते चले की Negative Marking Session 1 और Session 2 में देखने को मिलेंगे।
How To Download SSC MTS Admit Card 2024?
यदि आप Ssc Mts Exam को देने जाने वाले हैं तो आप सभी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन आप एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे इसको लेकर सो रहे हैं तो आप SSC MTS Admit Card ssc.gov.in के माध्यम से Download कर सकते हैं।
- SSC MTS Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद “Admit Card” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Mutual Tasking (Non Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अपना “Registration ID Number” तथा “Date of Birth” दर्ज करके एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपके सामने आपका एडमिट कार्ड देखने को मिल जाएगा।
Admit Card :- Click Here
Application Status :- Click Here
Join Us Whatsapp Group : – Click Here
Official Website :- Click Here
निष्कर्ष
जितने भी छात्र एवं छात्राएं SSC MTS Exam 2024 में देने वाले हैं और आप अपने एडमिट कार्ड कैसे Download करेंगे इसको लेकर इस आर्टिकल में आए हैं तो आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को अत्यंत पसंद आया होगा यदि आपको आर्टिकल में जानकारियां मिली होगी तो अपने उन दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें जो SSC MTS Admit Card Download करना चाहते हैं।
FAQ’S – SSC MTS Admit Card Download 2024?
SSC MTS एडमिट कार्ड कब आएगा?
Ans- SSC MTS एडमिट कार्ड 30 सितंबर 2024 से लेकर 14 नंबर 2024 ssc.gov.in के माध्यम से जारी किया जाएगा |
SSC MTS Exam Admit Card Download कैसे करें?
Ans- SSC MTS एग्जाम एडमिट कार्ड ssc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। |